पीड़ित का नंबर पोर्ट कर खाते से निकाला 74 हजार रुपये, पुलिस की जांच में पकड़ाये आरोपित
अररिया. दो साइबर फ्रॉड को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अपराधी अररिया एसपी के मोबाइल नंबर का उपयोग कर लोगों को डांट फटकार कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसकी जानकारी प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने दी. उन्होंने बताया कि साइबर थाना कांड संख्या 23/25 में हुए 74 हजार रुपये की ठगी मामले दो शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने 13 जून से 14 जून 2025 के बीच पीड़ित के खाता से 74 हजार रुपये की अवैध निकासी की थी. मामले में पीड़ित ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 09 निवासी मो ताहा (29) पिता मो मोजीव ने 19 अगस्त 2025 को साइबर थाना मामला दर्ज कराया. जिसमें पीड़ित ने अपने अररिया एचडीएफसी बैंक व यूनियन बैंक खाता से रुपये निकासी की बातें कही. जिसमें उसके सिम का पोर्ट कर 13 जून से 14 जून तक कुल 74 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. मिली शिकायत पर साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने अग्रेतर कार्रवाई शुरू की, डीएसपी रजिया सुल्ताना के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने पोर्ट मोबाइल नंबर का तकनीकी जांच के बाद अप्राथमिक अभियुक्त मो असरफ अली को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो उसने संलिप्ता स्वीकार की व अपने साथ अपने एक अन्य साथी मो इमरोज आलम की भी संलिप्ता बताया.फर्जी एप के जरिये करता था ठगी
असरफ अली व इमरोज आलम एक फर्जी एप का उपयोग करते हुये एसपी अररिया के नाम से फोन कर लोगों को डरा धमका कर कई युवतियों को भी ब्लैकमेल करता था. जिसका सबूत दोनों अपराधी के मोबाइल से साइबर थाना पुलिस को प्राप्त हुआ है. गिरफ्तार दोनों अपराधी ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 12 निवासी मो असरफ अली पिता मो मंजूर आलम व झौआ वार्ड संख्या 06 निवासी मो इमरोज आलम पिता मो सैहेद है. जिसके पास से 02 मोबाइल व दर्ज कांड के पीड़ित वादी मो ताहा का पोर्ट गया मोबाइल सिम भी बरामद किया गया है. इस छापेमारी में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना, पुअनि सरोज कुमार, सिपाही अनमोल कुमार मंडल शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

