-8-प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 05 में बुधवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक के द्वारा एक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घायल में पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी मो सज्जाद पिता बदरुद्दीन खां, नजमीन खातून पिता साबिर खान सहित अन्य बताया जा रहा है. हालांकि इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने नाजमीन खातून को रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार पथराहा वार्ड संख्या 05 निवासी मो सज्जाद व जहांगीर खां के बीच भूमि विवाद को लेकर बुधवार रात जमकर मारपीट की. मो सज्जाद का आरोप है कि उसके बसोबास की भूमि पर घर बना हुआ है. जिस जमीन से जबरन जहांगीर खां के द्वारा घर हटाने का प्रयास किया गया. इसका विरोध करने पर मारपीट घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अेग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

