-21-प्रतिनिधि, अररिया जिला गंगा समिति के तत्वावधान में नमामि गंगे के तहत 16 से 31 अप्रैल तक जिले में गंगा स्वच्छता पखवारा आयोजित किया जायेगा. इसके तहत जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर जिला गंगा समिति द्वारा विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां की जा रही है. गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में परमान नदी के त्रिशुलिया घाट पर आगामी गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक बाल सुरक्षा कोषांग शंभू रजक, वरीय उपसमाहर्ता अभिजीत कुमार, चंद्रशेखर यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गोविंद कुमार, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है