7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड प्रभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

छात्र-छात्राओं ने पुस्तुत किये कई गीत

फारबिसगंज. फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के बीएड प्रभाग में सत्र 2025-27 के प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2024-26 के छात्राध्यापकों व छात्राध्यापिकाओं ने नये सफर व नयी पहचान की शुरुआत शीर्षक के साथ किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ अवधेश कुमार यादव बीएड प्रभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह व समन्वयक प्रो डॉ सुधांशु शेखर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आपस में मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. आयोजित प्रतियोगिता के अनुसार बीएड प्रथम वर्ष के मिस्टर फ्रेशर के रूप अंकित कुमार व मिस फ्रेशर के रूप में श्रुति कुमारी का चयन किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने अपने हाथों से पुरस्कृत भी किया. मौके पर शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में राजेश कुमार, संतोष कुमार झा, सुनील मिश्रा, कुमार विभूति, शक्तिनाथन, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

——

भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव 21 को

फारबिसगंज. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक दिवस निर्वाणोत्सव आगामी 21 अक्टूबर मंगलवार को श्रद्धा व भक्ति भाव से स्थानीय केसरी टोला स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मनाया जायेगा. इस अवसर पर दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के द्वारा भगवान महावीर को पर आता है 7:00 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर के ट्रस्टी पवन जैन ने बताया कि भगवान महावीर का निर्वाण कार्तिक अमावस्या को पावापुरी में हुआ था. इसी दिन भगवान महावीर के प्रथम शिष्य गौतम गनधर स्वामी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसलिए यह दिन जैन धर्मावलंबियों के लिए काफी महत्वपूर्ण व आध्यात्मिक भावना का प्रतीक है अतः जैन संप्रदाय दीपावली को भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव के रूप में मनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel