भरगामा. प्रखंड क्षेत्र की शंकरपुर पंचायत के वार्ड 06 में मंगलवार को नहर के बांध पर पांव फिसलने से 04 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मासूम की पहचान 04 वर्षीय सुशांत कुमार पिता दिनेश यादव निवासी शंकरपुर वार्ड 06 के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार, जब गांव के पास के खराबी वितरणी नहर के बांध पर बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया व वह गहरे पानी में गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांध पर मौजूद स्थानीय युवकों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की. पानी में उतरकर खोजबीन शुरू की. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मासूम का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र व बीडीओ शशि भूषण सुमन घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. वहीं थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

