नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने शनिवार की देर संध्या अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी में पुलहा निवासी राजा ऋषिदेव पिता गुलाई ऋषिदेव, शेख टोला डुमरिया निवासी मो रियाज पिता मो इस्लाम, मो अमरेज पिता रियाज व मो आकाश पिता रियाज बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटी को आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

