13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरा नदी में चार डूबे, तीन की मौत, चौथे की तलाश जारी

जोकीहाट पुलिस सभी तीन बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के तारण पंचायत के बकरा नदी में डूबने की दो अलग अलग घटनाओं में सोमवार को तीन बच्चियां व एक किशोर सहित चार डूब गये. पहली घटना में तीन बच्चियों की मौत हो गई. एक की तलाश जारी थी. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि तारण गांव में सोमवार को डूबने से एक साथ तीन बच्चों की मौत हो गई. जिसे काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों द्वारा गहरे पानी से निकाला गया. सभी बच्चियां नदी के दूसरे पार से घर पोताई वाली गिली मिट्टी लाने गयी थी. मृतकों में रिहाना 13 वर्ष पिता इस्लाम वार्ड संख्या 12, खुशनुमा 09 वर्ष, पिता मंजर वार्ड संख्या 13, शायका 12 वर्ष, पिता रकीब वार्ड 10 सभी पंचायत तारण, थाना जोकीहाट की थी. दूसरी घटना कामत घाट बकरा नदी बैरगाछी थाना क्षेत्र में डूबने से 18 वर्षीय राजा पिता नईम, वार्ड 02 , ग्राम कामत, पंचायत तारण, कामत घाट में डूब गया. जिसका अता पता समाचार लिखें जाने तक नहीं चल पाया था. एक साथ चार लोगों के डूबने से पंचायत में कोहराम मच गया है. राजा की मां हरीरा अपने बेटे को डूबते अपने आंखों से देखी. लेकिन नहीं बचा पायी. राजा वर्ग 09 का छात्र था. जिसका कोई अता पता नहीं चल सका है. बैरगाछी थाना पुलिस घटना स्थल पर एसडीआरएफ टीम द्वारा शव की जा रही है. जोकीहाट पुलिस सभी तीन बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की मांग की है. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों का आना जाना घटनास्थल पर लगा रहा. ग्रामीणों ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. सीओ नजमुल हसन ने बच्चों को गहरे पानी में जाने से रोकने की अपील नदी किनारे स्थित गाँव के लोगों से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel