-10-प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय यमुना प्रसाद राम की छठी पुण्यतिथि प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में स्थित उनके आवास पर बुधवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी. पूर्व मंत्री के पुण्यतिथि के मौके पर उनके परिवार के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस पार्टी के नेताद्वय व गणमान्य लोगों ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उनके जीवनी व उनके द्वारा किये गये पर विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. पूर्व राज्यमंत्री का जन्म 06 जुलाई 1947 को हुआ था. जबकि उनका निधन 02 अप्रैल 2019 को हुआ. उन्होंने 1970 में राजनीति में प्रवेश किया. जिसके बाद वे फारबिसगंज नगर परिषद के दो बार वार्ड सदस्य रहे व पूर्णिया जिला मजदूर यूनियन के महामंत्री रहे. वे 1986 से 1988 व 2000 से 2002 तक राज्यमंत्री रह चुके थे. वे 1980 से 1990 तक 2000 से 2005 तक रानीगंज के विधायक रहे. इस मौके पर ललिता देवी, पुत्र सुरेंद्र कुमार राम,विजय कुमार राम, मनोज कुमार राम, पुत्री कुमारी माला, सुनीता देवी, शाद अहमद, समाजसेवी वाहिद अंसारी, शंकर प्रसाद साह, लाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

