37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

न्यायिक हिरासत में भेजे गये RJD के पूर्व सांसद सरफराज आलम, अपहरण मामले में 26 साल से थे फरार

बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम को अब जेल जाना होगा. 26 साल पुराने अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उन्हें जेल में भेजने का आदेश दिया. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट के जज ने सुनवाई करते हुए इन्हें तुरंत बेल देने से इनकार कर दिया.

अररिया. बिहार के पूर्व मंत्री और राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम को अब जेल जाना होगा. 26 साल पुराने अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उन्हें जेल में भेजने का आदेश दिया. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट के जज ने सुनवाई करते हुए इन्हें तुरंत बेल देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गयी है. कोर्ट ने एसपी से पूर्व सांसद के विरुद्ध चल रहे तमाम लंबित मामले की जानकारी भी मांगी है. सरफराज आलम बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम के बड़े भाई हैं, लेकिन दोनों के बीच राजनीतिक विवाद चल रहा है. 26 साल पुराने अपहरण के मामले के साथ-साथ चार अन्य मामले भी अलग-अलग थाने में दर्ज हैं. यह मामला भी न्यायालय में लंबित है.

26 साल से फरार चल रहे थे फरार

राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम 26 साल पुराने अपहरण के एक मामले में न्यायालय में उपस्थित हुए थे. इनके ऊपर 1996 में अपहरण का एक मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में वह 26 साल से फरार चल रहे थे. इनके ऊपर भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला के रहने वाले शंकर कुमार झा उर्फ सकल झा ने अपहरण करने का मामला अररिया थाना में कांड संख्या 175/ 96 के तहत दर्ज कराया था. वैसे यह मामला पूर्व सांसद पर 26 साल से मामला चल रहा है और लंबे समय से वारंट भी निर्गत है. कोर्ट से उन्हें बेल भी नहीं मिला था. इसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, इसलिए पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहा है.

1996 में किया था अपहरण 

सकल झा ने कहा था कि 15 मई, 1996 को वे पथ प्रमंडल अररिया के इंजीनियर नवीन कुमार सिंह के अररिया एडीबी चौक स्थित आवास पर सोए हुए थे, क्योंकि नवीन कुमार सिंह पूर्णिया गए थे. उनकी पत्नी व बच्चे अकेले थे. इसलिए वे उनके घर में सोए थे. इसी दौरान सरफराज आलम चार-पांच लोगों के साथ बाइक से आ धमके और गाली गलौज, मारपीट करते हुए उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठाकर उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठा कर चरघरिया नदी के पास ले गये जहां उन्हें कोई मार देने तो कोई छोड़ देने की बात कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें