फारबिसगंज.आदर्श थाना फारबिसगंज की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर हत्याकांड में फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या-227/23 में फरार चल रहे कांड के नामजद अभियुक्त 40 वर्षीय श्यामलाल ऋषिदेव पिता विष्णुदेव ऋषिदेव ग्राम ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि इसी कांड के एक अन्य अभियुक्त रूपचंद ऋषिदेव पिता विजल ऋषिदेव ग्राम खवासपुर थाना सिमराहा जिला अररिया निवासी कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए विगत सप्ताह माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड का अनुसंधान सभी बिंदुओं पर पूर्ण है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिन्हा, पुलिस, अमित राज, प्रभा कुमारी व पुलिस बल शामिल थे.
अपहरण कांड का अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अररिया जिला के बरदहा थाना क्षेत्र के कौआकोह वार्ड संख्या 04 में छापेमारी कर रवि कुमार साह पिता सत्यनारायण साह के घर से अपहृता को बरामद कर लिया. वहीं फारबिसगंज थाना कांड संख्या-399/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त रवि कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रवि कुमार साह को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिन्हा,अमित राज, प्रभा कुमारी व पुलिस बल शामिल थे.
सिटी रिक्शा पलटने से दो महिलाएं घायल
अररिया. पलासी मार्ग मलिकपुर भट्टा के समीप एक सिटी रिक्शा पलट जाने से धनगामा निवासी सुनिता देवी व प्रमिला देवी बुरी तरह घायल हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. यहां डॉ आकाश कुमार की देखरेख में इलाज चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को तत्काल सिटी स्कैन का सलाह दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

