11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़नदस्ता टीम ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

शांतिपूर्वक चल रही परीक्षा

11- प्रतिनिधि, परवाहा पीयू द्वारा निर्धारित वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित परीक्षा उड़नदस्ता दल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में प्रो आरडी पासवान, प्रो एसके राकेश, प्रो विनोदानंद ठाकुर शामिल थे. उड़नदस्ता दल ने प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सघन जांच करते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो सुभाष चंद्र सिंह व वीक्षकों को जरूरी निर्देश दिये. प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक ने बताया कि सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक के नेतृत्व में प्रो सूर्यानंद सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रो सुरेश प्रसाद यादव सहित अन्य महाविद्यालय कर्मियों द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन, किताब, चिट पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्रतिबंधित वस्तुएं बाहर रखवा कर प्रवेश करने दिया जाता है. उन्होंने बताया कि एमएलडीपीके यादव कॉलेज अररिया व एअलएम डिग्री कॉलेज अररिया के थर्ड पार्ट 2022-25 की परीक्षा का केंद्र निर्धारित किया गया है. बुधवार को प्रथम पाली में ग्रुप सी के विषय मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, संगीत, हिंदी , इंग्लिश, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र व द्वितीय पाली में ग्रुप डी के विषय इतिहास, ऊर्दू, पर्शियन , संस्कृत, मैथिली, बंगाली, अरबी, गांधी विचार धारा की परीक्षा में कुल 700 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने में प्रो इंदु कुमारी, प्रो प्रमोद कुमार यादव, कॉलेज के बड़ा बाबू रितेष राज, पुतुल कुमारी सहित अन्य मौजदू थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel