7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया के वार्ड संख्या 28 में घुसा बाढ़ का पानी

परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि

शहर होकर बहने वाली परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि

फोटो:39- जुगाड़ नाव पर सवार महिलाएं.

अररिया. जिला मुख्यालय में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से शहर होकर बहने वाली परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नदी का पानी शहर के वार्ड संख्या 28 में प्रवेश कर चुका है. जिससे वार्ड संख्या 28 में रह रहे परिवारों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं निवासी मो नसीम, मो अहद, मो नयर, मो फिरदौस, मो बच्चू, मो एतवारी, मो जलाल, मो चांद ने बताया कि पिछले दो दिनों से परमान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से उनका घर चारों तरफ से पानी से घिर चुके हैं, उन लोगों का घर से निकलना भी दुर्लभ हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर किसी तरह नमक रोटी खाकर अपने परिवार के साथ अपने-अपने घर में गुजर बसर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से वह सभी दहशत के माहौल में अपने परिवारों को लेकर अपने घर में कैद हैं, लेकिन ना तो अभी तक जिला प्रशासन और ना तो अभी तक नगर प्रशासन के द्वारा कोई भी सुविधा मुहैया कराई गयी है. इसी दौरान बाढ़ के पानी में जुगाड़ नाव, बनाकर सवारी कर रही महिला फरहत व नूरसदी ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से अपने घर में अपने परिवारों के बीच नमक रोटी खाकर छोटे-छोटे बच्चे को लेकर गुजर बसर कर रही थीं, आज उनके घर का राशन खत्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने बाढ़ के पानी में घिरे लोगों के द्वारा थर्मोकोल का टुकड़ा बोरे में भर-भर कर जुगाड़ नाव बनाया गया. जिससे वह सफर कर बाजार राशन पानी लाने जा रही हूं, बाढ़ के पानी में घिरने के बाद जुगाड़ नाव पर हीं उन लोगों की जिंदगी टिकी है. साथ हीं उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों से बाढ़ के पानी में घिरी है व छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गुजर बसर करना काफी मुश्किल हो गया है. जिस वजह से उनके घर के सदस्यों का भी काम काज छूट गया है. ऐसे समय में उन्होंने जिला प्रशासन सहित नगर प्रशासन से बाढ़ के पानी में गिर चुके परिवारों के लिए मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की है.

आमगाछी पुल के निकट सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश

फोटो:35- जोकीहाट के आमगाछी गांव में कट रहा प्रधानमंत्री सड़क. जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि से सड़कों पर कटान का खतरा बढ़ गया है. पछियारी पिपरा पंचायत के आमगाछी वार्ड नंबर 07 में प्रधानमंत्री सड़क पर बने पुल के निकट पानी के बढ़ते दबाव के कारण प्रधानमंत्री सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है. कटान के कारण हजारों ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो जायेगा जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है . ग्रामीणों ने विधायक शाहनवाज आलम, जिला पदाधिकारी इनायत खान, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी से अविलंब कटान रोकने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि आमगाछी मरना धार सड़क कटने से लोगों को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय आवागमन में समस्या होगी. प्रधानमंत्री सड़क कटने से जोकीहाट का महलगांव क्षेत्र व पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड के लोगों का मुख्य पथ से आवागमन बाधित हो जायेगा. सड़क कटने से पेचैली, आमगाछी, बैगना, तरौना, गंगेली, पोठिया, परमानंदपुर, धुरपैली, शहनगाव, छतरभोग आदि गांवों के लोगों को भारी परेशानी बढ़ जायेगी. आमगाछी गांव के गिरेंद्र विश्वास, शिवानंद दास, विमलेश , सिंहेश्वर विश्वास, सुरेश, देवेंद्र, ज्वाला प्रसाद आदि ने बताया कि एक तो सड़क हमारे यहां नहीं है. एकमात्र यही रास्ता है जिससे किसी तरह हमलोग दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. प्रधानमंत्री सड़क टूटी तो समस्याएं बढ़ जायेगी. विमलेश ने बताया कि विधायक शाहनवाज आलम से बात कर कटान रोकने की अविलंब मांग की गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन से बात कर कटान रोकने की दिशा में पहल की जायेगी.

सौरगांव पंचायत की मुख्य सड़क झील में तब्दील, आवागमन बाधित

फोटो:38-मुख्य सड़क पर फैला पानी.

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव के कतहपुर रामेश्वर यादव के घर बरकुड़वा रेलवे पुल व ठाकुर टोला सौरगांव से बतराही रेलवे ढाला तक मुख्य सड़क पर पानी चढ़ आने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव का मुख्य कारण एक तरफ रेलवे लाइन निर्माण कार्य को लेकर पूर्व से बने पानी निकासी वाले मार्ग को अवरूद्ध करना है. इसके साथ ही पंचायत संचालित योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में गली गली में बन रहे पेवर ब्लाक, ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क निर्माण तो हुआ. लेकिन उक्त मार्ग पर पूर्व से बने छोटे छोटे कलवर्ट, पानी निकासी के मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया. जिससे सुखाड़ के मौसम में तो ग्रामीणों को परेशानी नहीं हुई. लेकिन जैसे हीं बरसात का मौसम आया नहीं कि ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से दो चार करना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी को लेकर अविलंब मुकम्मल इंतजाम की मांग की है. इधर सड़क पर डेढ़ से दो फिट पानी हो जाने के कारण ग्रामीणों को दैनिक कार्यों के निष्पादन पर भी समस्या उत्पन्न हो रही है.

मछली मारने के दौरान तेज धार में बहा युवक

फोटो:37-जोकीहाट के सतबिट्टा गांव में खोजबीन करतीं एसडीआरएफ. जोकीहाट. प्रखंड के भगवानपुर पंचायत सतबिट्टा गांव वार्ड नंबर 05 में धार में मछली मारने के दौरान पांव फिसल जाने से 17 वर्षीय युवा नौमान पिता वदूद बह गया. आसपास गांव के लोगों ने दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच कर खोजबीन की लेकिन पानी में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिला. बाद में ग्रामीणों की मदद से विधायक शाहनवाज आलम को घटना की सूचना दी गयी. विधायक के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंच कर गहरे पानी में खोजबीन में जुटी. लेकिन समाचार लिखे जाने तक लोगों की भीड़ के बीच स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही थी. लेकिन डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिला था. ग्रामीणों ने बताया कि सतबिट्टा धार के निकट नौमान मछली पकड़ने गया था. इस दौरान आसमान में बिजली चमकने से बिजली के तार में चिंगारी उठी. भयभीत होकर युवक अधिक पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने के कारण तेज बहाव में फंस गया व डूब गया. घर में माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. जदयू नेता मुर्शीद आलम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. घटना से गांव में मातम छाया है.

मजदूरी कर लौट रहा मजदूर बूढ़ी नदी में लापता, रेस्क्यू जारी

फोटो:41-मनसुख का रेस्क्यू करती एसडीआरएफ की टीम.

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत के पथरदेवा में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति बूढ़ी नदी पार करने के क्रम में डूब गया. जिसका नाम मनसुख पासवान उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है. बताया गया कि मनसुख मजदूरी करता था, जो मंगलवार को किसी काम से नदी की ओर गया था व नदी पार करने के क्रम में नदी की धार में बह गया. जिसके बाद नदी किनारे धान की रोपनी कर रहे प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों द्वारा शोर मचाने के बाद वहां काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने मनसुख की नदी में काफी खोजबीन की. लेकिन शाम तक उसे ढूंढ़ा नहीं जा सका. बुधवार को बथनाहा थानाध्यक्ष व नरपतगंज सीओ को मामले की सूचना दी गयी. इसके बाद बथनाहा पुलिस की सूचना पर बुधवार को पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा दिन भर नदी में तलाशी की गयी. लेकिन मनसुख का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. शाम हो जाने के कारण एसडीआरएफ की टीम गुरुवार को पुनः नदी में खोजबीन करेगी. मनसुख सोनापुर पंचायत के चकोरवा वार्ड संख्या- 5 निवासी शिबू पासवान का पुत्र बताया है. मनसुख को चार बच्चे हैं जिनमें दो पुत्र व दो पुत्री है. लोगों ने बताया कि मनसुख पथरदेवा निवासी किसान कृपानंद यादव के पास मजदूरी करता था. जो मंगलवार को बूढ़ी नदी के उस पार धान की रोपनी कर नदी पार कर के वापस घर आ रहा था. इसी क्रम में नदी की तेज बहाव के कारण पांव फिसलने से वह डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें