पलासी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में गोपाल नगर चैनपुर गांव के मंगली देवी, नीतीश कुमार मंडल व मियांपुर गांव का श्रीकांत साह, बिपेंद्र साह, शोभाकांत साह शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है इलाज जारी है.
10 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
पलासी. पलासी पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर 10 लीटर देसी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इस बाबत सअनि अमित राज ने पलासी थाना में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सअनि ने कहा है कि वह शनिवार को पुलिस बल के साथ गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कनखुदिया गांव वार्ड संख्या 01 मदन टुडू, लखन टुडू, मुसाई टुडू अपने घर पर शराब बनाता व बेचता है. सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी करने पर मुसाई टुडू घर से साढ़े पांच लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं मदन व लखन के घर से एक लीटर देसी शराब बरामद की. इस क्रम में लखन टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मदन टुडू व मुसाई टुडू भाग गया. वहीं दूसरी ओर मजलिसपुर गांव के विरेन ऋषिदेव के घर में छापामारी कर चार लीटर देसी शराब के साथ विरेन ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

