-19-प्रतिनिधि, अररिया प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर जिले के 2051 परिवारों को प्रथम किश्त की राशि का हस्तांतरित की गयी. मौके पर समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में डीडीसी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व लाभुक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुये. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री द्वारा प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित किया गया. अररिया जिला अन्तर्गत कुल 2051 लाभुकों को सोमवार को प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरित किये जाने की जानकारी है. वहीं मिशन गृह प्रवेश के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति प्राप्त 05 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण इस दौरान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है