फारबिसगंज. शहर के वार्ड संख्या 07 में हॉस्पिटल रोड के समीप बंद पड़े ग्रिल गेट आदि के वर्क शॉप सह आवासीय परिसर में सोमवार के रात लगभग 10 बजे आग लग गयी. इसमें लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. बताया जाता है कि रात लगभग 10 बजे वार्ड संख्या 07 में हॉस्पिटल रोड के समीप अवस्थित रमेश मेहता के बंद पड़े वर्क शॉप व कपिल देव मेहता पिता स्वर्गीय हलेश्वर मेहता के आवासीय परिसर में आग लग गयी. आग लगने के बाद तेज लपट देख कर बंद पड़े वर्क शॉप के मालिक सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे व स्थानीय अग्निशमन कार्यालय को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के अग्निक ने दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित रमेश मेहता ने बताया कि इस घटना में उनके बंद पड़े वर्क शॉप में रखा सारा सामान व घर में रखी सखुआ की लकड़ी आदि जल गयी. बताया कि इस घटना में लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते हीं फारबिसगंज के नव निर्वाचित विधायक मनोज विश्वास मौके पर पहुंचे व पीड़ितों से मिल कर जानकारी ली. आग बुझाने में समाजसेवी सह राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली, संतोष पासवान, पप्पू मेहता, मनोज सिंह, शंभु कुमार मेहता, नित्यानंद कुमार, डॉ केएन झा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

