फ्लिपकार्ट कार्यालय में लगी आग, लाखों की क्षति कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्साकांटा बाजार के आनंद मार्ग पथ वार्ड संख्या 11 स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में सोमवार की देर रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें लाखों की क्षति का अनुमान बताया जा रहा है. मकान मालिक अरुण मालाकार ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर फ्लिपकार्ट कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी घर चला गया था. देर रात अगल बगल के लोगों ने जानकारी दी कि मकान से तेज धुआं निकल रहा है. जानकारी मिलते ही मकान मालिक सहित अन्य लोग घटना स्थल पर जमा हो गये. जिसकी सूचना कुर्साकांटा पुलिस को दी गई. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष रोहित कुमार को घटना की जानकारी मिलते ही सदलबल घटना स्थल पहुंचकर दमकल को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि सूरज कुमार सिंह ने कुर्साकांटा थाना में अगलगी को लेकर दिए गये आवेदन के अनुसार अगलगी में लगभग 12 सौ पार्सल, एक कंप्यूटर, 02 लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा नगदी 80 हजार सहित लगभग चार से पांच लाख की क्षति का अनुमान बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

