पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला समेत आठ व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. घायलों में कलियागंज गांव के शंकर कुमार, मुकेश कुमार, उरलाहा गांव के नीरज कुमार, दिघली गांव के मो हजाबुल, सइदा, उरेशा बेगम, चहटपुर गांव के रफत आरा व पलासी गांव के शमसुन बेगम शामिल है. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है.
आपसी रंजिश में मारपीट, एक जख्मी
अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र के मचकुरी रजोखर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में मो तोसिफ आलम घायल हो गया. परिजनों के सहयोग से सोमवार की देर शाम उसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. परिजनों ने मामले की लिखित सूचना संबंधित थाना को दे दी है. मो तोसिफ का इलाज चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

