10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान मौत

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया मामला

15-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या छह में भूमि विवाद में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की दो माह बाद इलाज के दौरान रविवार को नेपाल के न्यूरो अस्पताल में मौत हो गयी. शव को परिजनों ने घर लाया. नरपतगंज पुलिस टीम ने मृतक के घर पहुंच कर शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक में फरही पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण मंडल पिता स्व नुराय मंडल है. मृतका की पत्नी रंभा देवी ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर पड़ोस के ही सुधीर मंडल, अशोक मंडल ,भूपेश मंडल, संतोष मंडल सहित आठ की संख्या में लोगों पर नामजद आरोपित बनाया है. आवेदन में बताया कि भूमि विवाद को लेकर 26 जनवरी 2025 को नामजद सभी लोगों ने मेरे पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. घायल पति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद रेफर करने पर फारबिसगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद नेपाल के न्यूरो अस्पताल में इलाज चल रहा था. लंबे समय इलाज के बाद रविवार के दोपहर इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel