12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएओ के निरीक्षण में बंद मिलीं खाद दुकानें

उर्वरक संबंधित टाल फ्री नंबर किया जारी

जोकीहाट. जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्नन खाद दुकानों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले तुर्केली चौक पहुंचे. इसके बाद चरघरिया चौक स्थित उर्वरक दुकानों में पहुंचकर जांच की. डीएओ के पहुंचने की सूचना से नगर पंचायत जोकीहाट व हड़वा चौक, खुट्टी चौक, महलगांव, उदाहाट की दो चार छोड़ अधिकांश दुकानें बंद रही जिससे किसानों को खाद नहीं मिला. चरघरिया चौक पर जांच के दौरान फर्टिलाइजर दुकानदारों में रेहान फर्टिलाइजर, शाही बीज भंडार, कमाल हसन फर्टिलाइजर आदि दुकानों में पहुंचकर उर्वरक का वितरण पंजी व स्टाक पंजी का निरीक्षण किया.

उर्वरक संबंधित टाल फ्री नंबर किया जारी

डीएओ ने बताया कि दुकानों से पोटाश के नमूने लिए गए हैं. जांच के लिए लैब भेजा जायेगा. गडबडी पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई होगी. उन्होंने खाद गोदाम पहुंचकर बोरी की स्टाक पंजी से मिलान भी किया. डीएओ ने बताया कि सभी उर्वरक दुकानों में स्टाक प्राइस बोर्ड, उर्वरक संबंधित टाल फ्री नंबर 0612- 2233555 लटका रहना अनिवार्य है. उर्वरक संबंधित किसी भी शिकायत पर उक्त नंबर पर उपभोक्ता या किसान काल कर सकते हैं. हलांकि डीएओ के पहुंचने की खबर आग की तरह फैल गयी. इस दौरान नगर पंचायत जोकीहाट, हड़वा चौक स्थित अधिकांश दुकानों का शटर धीरे धीरे बंद हो गये. इस दौरान डीएओ ने मीडिया को बताया कि रूटीन जांच के लिए आया हूं. प्रति दिन स्टाक डाला जाता है. अच्छे प्रबंधन के कारण खाद के लिए किसानों में मारामारी नहीं हुई है. हर जगह खाद उपलब्ध है. बंगाल से आने वाले खाद के सवाल पर उन्होंने बताया कि जांच में गड़बड़ी होने पर लगातार कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बताया कि जहां भी गड़बडी पाई गई है कार्रवाई हुई है. उन्होंने बताया कि सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड में तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

दुकान बंद रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

पूछने पर डीएओ ने बताया कि औचक निरीक्षण में जोकीहाट में दुकान बंद रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. वहीं जोकीहाट के चरघरिया चौक में छानबीन के क्रम में उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है गड़बड़ी होने पर पहले स्पष्टीकरण पूछा जायेगा फिर आगे की कार्रवाई होगी. डीएओ के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत में दो तीन खाद दुकानें ही खुली थी बाकी की खाद दुकानों का शटर डाऊन था. इस पर डीएओ ने नाराजगी जाहिर की और बंद दुकानों के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel