मां के आवेदन पर पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार जोकीहाट. थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत रहिकपुर गांव वार्ड संख्या 14 में दिल दहला देने वाली घटना को पिता ने अंजाम दिया. बेरहम पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की पांव से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्यारोपित पिता को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय को सौंप दिया. इस मामले को लेकर मां सन्नो ने पति मो सलाम सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सन्नो सोमवार को खाना बना रही थी इस दौरान पति सलाम से घरेलू विवाद हो गया. पत्नी से विवाद के आक्रोश में सलाम पिता अली हसन उर्फ करीम ने सन्नो की आंखों के सामने डेढ़ वर्षीय बच्ची साहेमा को जमीन पर पटक दिया और पांव से गले को तबतक दबाकर रखा जबतक कि मासूम बच्ची साहेमा मर नहीं गयी. फिर मृत बच्ची के शव को सारे परिवार के लोगों ने छिपाने की कोशिश की. जिसमें सन्नो का ससुर अली हसन, चचेरा ससुर कुर्बान, दोनों पिता स्व हफीज, देवर असलम, सुफियान, भैंसुर कलाम शव को छिपाने के लिए बांस की झाड़ में ले जा रहे थे. तभी पीड़ित मां सन्नो ने रोकने की कोशिश की. इस बीच चचेरी सास बीवी अजमती, सास सोमीना, इम्तियाज ने लाठी व रॉड लेकर मारपीट करने लगे. अली हसन व सलाम ने गाली गलौज करते हुए कहा कि जहां जाना है चले जाओ. पुत्री को मौत के घाट उतारने के दोषी पिता को सजा दिलाने के ख्याल से सन्नो किसी तरह मृत बच्ची को लेकर जोकीहाट थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगायी. शिकायत सुनते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता सलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हत्यारे पिता को ग्रामीणों ने कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

