करेंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम – आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ की जमकर नारेबाजी फारबिसगंज प्रखंड के रमई पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन निवासी पिता-पुत्र की मौत सोमवार को खवासपुर फारबिसगंज मार्ग पर स्थित करिया पुल के समीप बिजली की करेंट के चपेट में आने से ही गई. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक में 40 वर्षीय विद्यानंद मल्लिक व 13 वर्षीय सागर मल्लिक रमई वार्ड संख्या तीन निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विद्यानंद मल्लिक किसी काम से आदिवासी टोला के तरफ फारबिसगंज-खवासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित करिया पुल के समीप पानी से होकर जा रहे थे. इस क्रम में पानी में बिजली की करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर मिलते ही पहुंचे मृतक के पुत्र सागर मल्लिक अपने पिता को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. इस क्रम में करेंट की चपेट में आने से दोनो पिता-पुत्र की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि पानी में बिजली का तार के गिरे होने के कारण पानी में करेंट रहने से दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई. हालांकि बिजली विभाग ने इसकी कोई पुष्टि नही की है. इधर पिता-पुत्र की मौत हो जाने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करते हुए शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. वहीं विलाप कर रहे मृतक के परिजनों को समाजसेवी दिलीप पटेल, उप मुखिया विक्रम ठाकुर, मिट्ठू चौधरी सहित अन्य सांत्वना देने में लगे रहे. लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

