-11- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा किसान सलाहकार संघ इकाई जिला अररिया ने रविवार को आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल को दो सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर ने बताया कि किसान सलाहकार के दो सूत्री मांगों में शामिल सम्मानित वेतन 35 हजार करने के साथ सेवा को स्थायीकरण करने की मांग शामिल हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत 14 वर्षों से किसान सलाहकार किसान व कृषि विभाग के बीच विभाग से प्रदत्त जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया गया है. जिसका परिणाम है कि आज किसान को किसान सलाहकार पर विश्वास जगा है साथ ही किसानों की आमदनी में भी दिन प्रतिदिन इजाफा हुआ है. वहीं किसान सलाहकारों ने आपदा प्रबंधन मंत्री को फलदार पौधा से सम्मानित किया. आपदा प्रबंधन मंत्री किसान सलाहकार की मांगों को लेकर विचार करने की बात कही. मौके पर किसान सलाहकार में मो अबू सालेह, आजम खान, सोनेश चंद्र, प्रवीण कुमार मंडल, मनोज कुमार शर्मा, अरविंद कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल, पंकज कुमार झा, शैलेंद्र कुमार मंडल, सुशील यादव, सुशील कुमार, चंदन करदार, सुभद्रा कुमारी सहित दर्जनों किसान सलाहकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

