परवाहा. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मवि घीवाहा के प्रधानाध्यापक हर्षनारायण दास की सेवानिवृत्त होने पर रविवार को विद्यालय परिवार ने विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष फूलन देवी ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय युवा नेता अशोक कुमार भारती, रंजीत कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ,सत्यनारायण पासवान, शिक्षक संजीव केसरी आदि वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाध्यापक हर्षनारायण दास एक विद्वान, मृदुभाषी शिक्षक थे. वह सिर्फ शिक्षादान हीं नहीं करते थे. वह समाज को नयी दिशा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे. इस मौके पर शिक्षक विनोद पासवान, राजेश केसरी, सचिन रजक, मनीष कुमार, प्रभात प्रवीण, विजय प्यारे, मो अरमान, दिलीप कुमार डे, हुकूमलाल यादव सहित दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

