21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवेदन का समय पर करें निष्पादन : डीएम

डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

फारबिसगंज. डीएम अनिल कुमार शुक्रवार को दोपहर के समय अचानक फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम के साथ एडीएम अनिल कुमार झा सहित अन्य कई कनीय पदाधिकारी भी थे. डीएम दोपहर के समय जैसे ही अचानक प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे कि जहां कार्यालय में मौजूद सभी पदाधिकारी व कर्मी चौंक गये. वहीं बथनाहा में जांच के लिए गये प्रखंड के कई पदाधिकारियों को जब डीएम के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचने की सूचना मिली कि वे पदाधिकारी भी तुरंत प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बताया जाता है कि डीएम प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहुंच कर कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखी. अंचल कार्यालय में अंचल अमीन की उपस्थिति नहीं बनी थी. जिसके संदर्भ में मौजूद सीओ पंकज कुमार ने उन्हें बताया कि उक्त अंचल अमीन क्षेत्र में जमीन की मापी के लिए गये हुए हैं. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस सेंटर का भी निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में मौजूद कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में जाति, निवास, आय, जमीन का म्यूटेशन, जमाबंदी सहित अन्य कार्यों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के आवेदन का निष्पादन ससमय करें. डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आवेदन करने वाले मौजूद लगभग आधा दर्जन आवेदकों से से मिल कर उनके समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मौजूद कनीय अधिकारियों को आवेदकों के आवेदन का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया. इस मौके पर एडीएम अनिल कुमार झा,बीडीओ संजय कुमार,सीओ पंकज कुमार,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel