9- प्रतिनिधि, सिकटी गुरुवार को वार्षिक मूल्यांकन के उपरांत शुक्रवार को प्रखंड के सभी 14 संकुलों प्लस टू माध्यमिक विद्यालय कुचहा, बरमसिया, सिकटी खोरागाछ, बरदाहा ठेंगापुर बारुदह, भिरभीरी ,डैनिया कचना रामनगर सोहगमाड़ो बोकांतरी व बेंगा में शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सभी संकुल के समन्वयक व संचालक की देखरेख में मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में संकुल के समन्वयक शत्रुघ्न कुमार सिन्हा व संचालक नाजनीन सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संकुल में 05 मध्य विद्यालय बरमसिया, रानिकट्टा, दहगाव सैदपोखर, आमबाड़ी व 03 प्राथमिक विद्यालय कुतुबगंज, सोनपुर न्यू ईदगाह टोला शामिल है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है