-12-प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज कोसी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को राजद की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया. जबकि बैठक के दौरान नरपतगंज प्रखंड के प्रखंड चुनाव प्रभारी सुनील यादव व सहायक चुनाव प्रभारी मनोज विश्वास ने प्रखंड क्षेत्र के सभी राजद के कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान जहां संगठन के मजबूती पर बल दिया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के लिए 29 चुनाव प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वमोहन यादव, प्रदेश सचिव यादव कुलानंद सिन्हा, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, धनंजय यादव, प्रदेश सचिव मेदनी कृष्णा उर्फ टीपू यादव ,महानंद बिभु, तरुण कुमार पिंकू, राजेश यदुवंशी, जयप्रकाश यादव, शंभु यादव, मो कमरुज्जमा उर्फ छोटू, लाल बाबू , अरविंद यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है