फारबिसगंज. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के चुनाव को ले कर शुक्रवार को 48 फारबिसगंज विधान सभा के अभ्यर्थियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने व 46 नरपतगंज के अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमित कुमार ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जाने के बाद अब सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को तो उनके पार्टी का अपना चुनाव चिन्ह जो है वह निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा आवंटित कराया गया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में किसी को गैस सिलेंडर तो किसी को नारियल फार्म, अलमारी, कैंची, सेब, लेडीज पर्स, ट्रक, कटहल, नाशपाती, करनी, लूडो, ब्रूस, एयर कंडीशनर चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है. मालूम हों कि 48 फारबिसगंज विधान सभा में 13 प्रत्याशी जहां चुनाव मैदान में हैं. वहीं 46 नरपतगंज विधान सभा में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

