अररिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. सुबह से मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया था. मतदान केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही. मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं आयी. निर्धारित समय पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. अररिया बीडीओ अनुराधा स्वयं दल बल के साथ मतदान केंद्र का जायजा लेती नजर आयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

