पलासी. बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की गयी. इस क्रम में डीआरडीए निदेशक सौरव कुमार सिन्हा ने प्रखंड के पकड़ी पंचायत के वार्ड संख्या एक से वार्ड संख्या 06 तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, मनरेगा योजना, खाद्य दुकान सहित अन्य योजनाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 127 में भारी अनियमितता सामने आयी है. वहीं जनवितरण प्रणाली दुकानदार मिट्ठू कुमार मंडल की पीडीएफ दुकान की स्टॉक पंजी व वितरण की जांच की. वहीं लाभार्थियों से भी पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

