-18-प्रतिनिधि, फारबिसगंज संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के फारबिसगंज शाखा द्वारा गुरुवार को शहर के संत निरंकारी सत्संग भवन के में आयोजित किये जाने वाले रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर बुधवार की शाम सत्संग भवन से बाइक से जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली संत निरंकारी सत्संग भवन से निकल कर फारबिसगंज कॉलेज चौक, थाना रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः सत्संग भवन में पहुंच कर संपन्न हुआ. रैली में शामिल संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने लोगो को जागरूक करते हुए लोगो से आह्वान किया कि उक्त मानवीय कल्याणार्थ कार्य रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

