प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को सरकार के महत्वपूर्ण योजना व कार्यक्रमों के त्वरित व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर एक बैठक हुई. बैठक पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार भी उपस्थित थे. अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुटे थे. बैठक में जिला विधि प्रशाखा के सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एपीए सहित उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन को गंभीरता लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की गयी. बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत डब्लूपीयू निर्माण की स्थिति, पंचायतों में कचरा संग्रहण की स्थिति, मनरेगा से निर्मित किये जा रहे खेल मैदान, राजस्व संबंधी मामले व विभिन्न विभागों के भूमि से संबंधित अधियाचनाओं की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार बैठक में शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा के विभिन्न तकनीकी कार्यों की स्थिति, एलएईओ के अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी सहित अन्य मामलों की बैठक में गहन समीक्षा की गयी. बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है