मो मोहसिन पुनः सभापति ,जफरुल हसन उप सभापति व बसंत कुमार बने सचिव अररिया. जिला पेंशनर समाज अररिया की बैठक रविवार को नयी कमेटी के गठन को लेकर जिला पेंशनर समाज के कार्यालय में आयोजित की गयी. नयी कमेटी गठन को लेकर आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्णिया पेंशनर समाज के दिलीप कुमार चौधरी व सुनील कुमार शामिल हुए. बैठक की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले निवर्तमान सभापति ने पुरानी कमेटी को भंग करने का ऐलान किया. उसके बाद नयी कमेटी के गठन पर चर्चा शुरू हुई. लेकिन बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि पहले से चल रही कमेटी के कार्यों से सभी सदस्य संतुष्ट हैं, ऐसे में नयी कमेटी बनाने की जरूरत नहीं है. इसलिए पुराने कमेटी को ही पुनः एप्रुवल देने पर सर्वसम्मति बन गयी व पर्यवेक्षक की मौजूदगी में हीं मो मोहसिन को पुनः जिला पेंशनर समाज अररिया का सभापति चुन लिया गया. जबकि पूर्व के उप सभापति मो सालेह व जफरुल हसन को उपसभापति की फिर से जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं बसंत कुमार राय पुनः सचिव, आनंद मोहन सिन्हा व असरारुल हसन को संयुक्त सचिव व कृत्यानंद ठाकुर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में फजलुर रहमान, महेंद्र प्रसाद, मो फारूक आलम, देवानंद बैठा, रामानंद यादव, तौहीद अंसारी, फातिमा परवीन, गौरी कुमारी, इशहाक आलम, रामचंद्र सिंह, सैयद सईद, योगेंद्र प्रसाद दास, हलीम उद्दीन व गणेश कुमार को मनोनीत किया गया. सभी एक सदस्यीय कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर पुनः सभापति बने मो मोहसिन ने सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

