फारबिसगंज. सिहरन भरी ठंडी हवा व हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने नप क्षेत्र के चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस क्रम में मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप ईओ रणधीर लाल नप के कर्मचारियों के साथ फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर गरीब, निःसहाय, दिव्यांग व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कड़ाके की पड़ रही इस ठंड में कंबल वितरण के बाद काफी खुशी देखी गयी. इस मौके पर नप के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण, लेखापाल रजनीश कुमार,कर संग्रहकर्ता अमित कुमार छोटू,संजय जायसवाल सहित नप के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

