22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ शशि भूषण सुमन व अग्रणी जिला प्रबंधक इंदु शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में बैंकर्स कमेटी की बैठक की गयी. जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना व बैंकिंग सेवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है. अग्रणी जिला प्रबंधक इंदु शेखर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला उद्यमिता योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित अन्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में बैंकों की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने सभी बैंक शाखाओं से इन योजनाओं को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया. बैठक में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भरगामा शाखा के प्रबंधक अमित कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मयंक माणिक्य, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भरगामा शाखा के शाखा प्रबंधक विभूति पंडित, अग्रणी बैंक के उप प्रबंधक बीडी गुप्ता व जीविका भरगामा के बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव भी मौजूद थे. बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, ऋण वितरण की स्थिति, बकाया ऋण की वसूली व ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं को जमीन स्तर पर सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel