19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों को दी आपदा से बचाव की जानकारी

महीने के द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम होगा आयोजित

अररिया. बुनियाद केंद्र अररिया में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता आपदा नवलीन कुमार, एडीएमओ आपदा मृत्युंजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभु कुमार रजक, जिला दिव्यांग सशक्तिरकण केंद्र के एडीडीइ सूरज कुमार, सक्षम कार्यक्रम के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन सहित अन्य ने किया. इस मौके पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सिपाही चंदन कुमार, रविंद्र कुमार, रामनरेश पासवान व हेमराज के सहयोग से प्रतिभागियों को आपदा सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डूबने से बचाव सहित अन्य आपदा से बचाव को लेकर जानकारी दी. जिला दिव्यांग आइकॉन डॉ साबरा तरन्नुम ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से दिव्यांग जनों को भविष्य में जरूरी काफी लाभ होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 28 दिव्यांगजन शामिल हुए. प्रशिक्षण की सफलता में जीविका की सामाजिक कार्य प्रबंधक चंदा कुमारी, बुनियाद केंद्र अररिया के केस मैनेजर करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार, टेक स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहेब सहित सुरक्षा प्रहरी राजा, विजय व सफाई कर्मी चंदन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बुनियाद केंद्र सक्षम व समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. गौरतलब है कि वर्ष 2026 मार्च से सुरक्षित शुक्रवार कार्यक्रम हर महीने के द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel