कुर्साकांटा. आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार ने शनिवार को ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद सुंदरनाथ धाम की सुरक्षा-व्यवस्था के साथ साफ सफाई सहित अन्य विषयों की जानकारी ली. महंत सिंहेश्वर गिरी ने आपदा प्रबंधन मंत्री सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष को मंदिर की जानकारी दी. मंत्री श्री मंडल ने न्यास समिति को मंदिर की साफ सफाई सुचारू रूप से संचालित करने की बात कही. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, विजय केशरी,भानु सिंह, मनोज भगत, छोटू साह, गिरानंद साह, रामदेव सरदार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

