अररिया. विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को बुनियाद केंद्र फारबिसगंज में विभिन्न खेल व कौशल आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय दिया. इस मौके पर ट्राई साइकिल दौड़, मेंढक दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ट्राइसाइकिल दौड़ में अमानुल्लाह, मो जमाल, टुनटुन कुमार राम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मेंढक दौड़ में सपना कुमारी, मो उस्मान व गौरव कुमार नींबू चम्मच दौड़ में टिनटिन कुमार राम, हिमांशु कुमार व सपना कुमारी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर जिला प्रबंधक नवीन कुमार ने प्रतिभागियों की प्रतिभाओं को सराहा व उन्हें शुभकामना दी. मौके पर प्रभारी केंद्र प्रबंधक राजेश कुमार, केस मैनेजर करूण कुमार, ऑप्थेल्मिक अनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि विजेता प्रतिभागियों को आगामी 03 दिसंबर को अनुमंडल स्तर पर आयोजित दिव्यांग सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने बताया कि आगामी 02 दिसंबर मंगलवार को बुनियाद केंद्र अररिया में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में निबंध लेखन, चित्रकला, लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजन की जानकारी उन्होंने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

