अररिया. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में संचालित स्वीप गतिविधि के तहत बुधवार को दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया. जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से निकल कर शहर के एडीबी चौक, बस स्टैंड के रास्ते पुन: समाहरणालय परिसर पहुंच कर खत्म हुआ. रैली के क्रम में दिव्यांगजन हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे पोस्टर लिये साथ चल रहे थे. साथ ही जागरूकता संबंधी कई नारे लगा रहे थे. रैली के माध्यम से दिव्यांगजनों ने आम लोगों को यह संदेश दिया कि शारीरिक अक्षमता लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी को लेकर कोई बाधा नहीं है. आम लोगों से उन्होंने बढ़-चढ़ कर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

