फारबिसगंज. समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप मेहता पटना में उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. इस क्रम में उन्होंने फारबिसगंज के जन समस्याओं से बिहार सरकार के गृहमंत्री को अवगत कराया. फारबिसगंज में राइस मिल व जुट मिल की स्थापना कराने, शहर के बीच में अवस्थित रेलवे समपार फाटक पर आरओबी या अंडर पास का निर्माण हो सहित अन्य कई जन समस्याओं के समाधान कराने को ले कर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके भाजपा नेता आदित्य कुमार उर्फ रिंकू ठाकुर, मनोज झा सहित अन्य मौजूद थे. 36
—डाक फैंसी मार्केट में जाम से लाेग परेशान
फारबिसगंज. नगर परिषद फारबिसगंज को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये का राजस्व देने वाला शहर के मध्य व वार्ड संख्या 11 में अवस्थित फैंसी मार्केट के समीप से हो कर गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे दुकान लगने से जाम की समस्या उत्पन्न होने के कारण प्रतिदिन ना केवल राहगीरों को बल्कि समीप में अवस्थित विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जानकारों की माने तो फैंसी मार्केट हॉट में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले हॉट के सैरातों का अस्थायी बंदोबस्ती प्रत्येक वर्ष नप प्रशासन खुली डाक के माध्यम से कराती है, जिससे नप को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. अस्थायी बंदोबस्ती फैंसी मार्केट के हॉट का होता है, लेकिन दुकान फैंसी मार्केट परिसर में नही लग कर फैंसी मार्केट के बगल से हो कर गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे लगती हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी होती है. फैंसी मार्केट से सटे मुख्य सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर सुबह होते हीं साग सब्जी का दुकान लग जाने के कारण सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है. सड़क के दोनों किनारे दुकान लगे रहने के कारण चार चक्का वाहन, बाइक या साइकिल सवार लोगों को हीं नहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार फैंसी मार्केट के हॉट का खुली डाक के माध्यम से डाक लेते हैं, लेकिन साग-सब्जी बेचने वाले अधिकांश दुकानदार फैंसी मार्केट के अंदर दुकान नहीं लगा कर मुख्य सड़क के किनारे हीं दुकान लगाते हैं.37
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

