अररिया. जिले में 16 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. अभियान के क्रम में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग अभियान को सफल बनाने की तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में शनिवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह अभियान के नोडल अधिकारी डॉ मोइज ने अभियान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया. मौके पर एनडीडी अभियान के जिला समन्वयक डॉ शाहिद रेजा, डीसीएम सौरव कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य मौजूद थे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने बताया कि अभियान के क्रम में जिले में निर्धारित आयु वर्ग के के 18.25 बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने बताया कि बच्चों को दवा खिलाने के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूल, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. अभियान के क्रम में दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा सेवन कराने के उद्देश्य से 19 सितंबर को मॉप अप राउंड संचालित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

