परवाहा. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या दस में इन दिनों बिजली की स्थिति काफी खराब हो गया है. लोगों का घरों से कई से दिनों बिजली गायब है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जर्जर तार को लेकर नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली के तार को अविलंब बदलने एक अलग ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों में सरपंच दिलीप कुमार यादव, मिथिलेश यादव, कुशेश्वर यादव, अरुण यादव, सुचेन यादव, जीत नारायण यादव,पंकज यादव,तरुण शर्मा, हरिलाल ऋषिदेव,बालकृष्ण दास, सुरेन्द्र ऋषिदेव, कौशिल्या देवी, उषा देवी, अनमोल शर्मा, सुभाष कुमार यादव आदि ने बताया कि एक वर्ष से हमलोगों का बिजली का तार जर्जर है. कभी भी तार गलकर गिर जाता है. जिससे बिजली बाधित हो जाती है. साथ हीं एक ट्रांसफार्मर से लगभग तीन सौ लोगों के घरों में बिजली का सप्लाई की जाती है. जिस कारण हमेशा लॉ वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. खराब तार को बदलने व एक अलग ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पूर्व में विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. नाराज लोगों ने अविलंब गंजभाग वार्ड संख्या दस में लगे जर्जर तार को बदलने की मांग किया है. इधर कनीय अभियंता पुनीता कुमारी ने बताया कि जर्जर तार को बदलने के लिए एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द समस्या का निदान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

