21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग

नागरिक संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

फारबिसगंज. नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को शहर के फैंसी मार्केट के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने की. जिसमें मौजूद समिति के सभी सदस्यों व गणमान्य लोगों ने एक स्वर से घोषित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का विस्तार जोगबनी तक किये जाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने पर अपनी सहमति जतायी. मालूम हो कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा के आलोक में यह ट्रेन पटना से खगड़िया ,सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी के रास्ते पूर्णिया तक आयेगी. पूर्णिया से जोगबनी की दूरी महज 80 किलोमीटर है. यदि इस ट्रेन का विस्तार जोगबनी तक किया जाता है तो पूरे अररिया जिला सहित सीमावर्ती नेपाल के हजारों रेल यात्री लाभान्वित होंगे. ट्रेन की उपयोगिता भी शत प्रतिशत होने की गारंटी रहेगी. हालांकि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस ट्रेन को जोगबनी तक विस्तारित किए जाने के लिए रेल मंत्री को पत्र भेजा है. लेकिन संघर्ष समिति के सदस्यों को इससे संतोष नहीं है. वे रेल मंत्रालय पर पूरा दबाव बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का मन बना चुके हैं. जिसके तहत जन जागरण अभियान, पैदल मार्च,धरना-प्रदर्शन व अंत में 02 सितंबर संभावित तिथि को कोलकाता जाने वाली 13160 चित्तपुर एक्सप्रेस को फारबिसगंज स्टेशन पर रोकने का की भी निर्णय लिये जाने की समिति के सदस्यों ने कही. समिति के सदस्यों ने कहा कि भारतीय रेल की एक विशिष्ट पहचान बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोगबनी से पटना के लिए चलाई जाने को लेकर नागरिक संघर्ष समिति पिछले कई महीनों से प्रयासरत रही है. लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया. जब बिहार के लिए घोषित रेल परियोजनाओं में पटना से सहरसा के रास्ते पूर्णिया तक के लिए एक बंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाने की घोषणा रेल मंत्री द्वारा तो की गयी. लेकिन इसमें पूरे अररिया जिला सहित सीमावर्ती क्षेत्र व पड़ोसी देश नेपाल के रेल यात्रियों की हितों की अनदेखी हुई है. इस ट्रेन का परिचालन जोगबनी तक किया जाना चाहिए जो कि इस क्षेत्र के रेल उपभोक्ताओं की एक चिर- लंबित मांग रही है. रेल मंत्री की घोषणा से पूरे अररिया जिलेवासी आक्रोशित हैं. मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के सचिव रमेश सिंह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, पवन मिश्रा ब्रजेश राय, नगर पार्षद सह समिति सदस्य सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, मांगीलाल गोलछा, राशिद जुनैद, मुमताज सलाम, राहील खान, इरशाद सिद्दीकी ,पूनम पांडिया, अमन सिद्दीकी ,चंदन भगत,बेलाल अली सहित सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel