10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोगबनी से वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग

प्रखंड व नगर कांग्रेस कमेटी ने की बैठक

फारबिसगंज. स्थानीय स्टेशन चौक के समीप गुरुवार को प्रखंड व नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चंद ऋषिदेव की अध्यक्षता व नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू के सफल संचालन में एक एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी सदस्यों ने विरोध किया कि वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जोगबनी से न होकर पूर्णिया से किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अंबरीश राहुल ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का जोगबनी से नहीं चलना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि उक्त ट्रेन का परिचालन जोगबनी से होना चाहिए. वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा वंदे भारत की घोषणा किया गया है. जो ट्रेन जोगबनी से न चल कर पूर्णिया से चलाने को घोषणा की गई है. इस घोषणा से अररिया जिला के लोगों में आक्रोश है. जिले के लोगों के साथ भेद भाव किया गया. करण ने कहा कि ये जनप्रतिनिधि के लापरवाही के कारण यहां के लोगों का उपेक्षा किया गया. करण ने कहा कि ट्रेन का परिचालन अगर जोगबनी से नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी के द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर गुलाबचंद्र ऋषिदेव,अमितेश कुमार गुड्डू,यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, अंबरीश राहुल,संजीव शेखर,अमन रजा,दिलकश राज, ,कृर्तयान्द यादव ,रामानन्द राय,निकु ऋषिदेव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel