अररिया. जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 के छठे मैच में डीसीए ने एफसीए को 08 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर डीसीए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो पूरी तरह सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एफसीए की टीम ने 20 ओवर में 95 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से कृष्ण आर्यन ने सर्वाधिक 15 रन बनाये. शुभम बिराजी ने 14 रनों का योगदान दिया. डीसीए की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए यक्षेंद्र ने 03 व हसन रजा ने 02 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए की टीम ने आठ विकेट शेष रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाजी में राहुल सिद्धार्थ ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 37 रन, जबकि शादमान ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली व टीम को जीत दिलायी. अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शादमान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के बाद आयोजकों व दर्शकों ने खिलाड़ियों के खेल की सराहना की व विजेता टीम को बधाई दी. वहीं अंपायर में अनामी शंकर व अशोक मिश्रा शामिल रहे. मौके पर जिला संघ के पदाधिकारी व सदस्य में राजेंद्र प्रसाद यादव (सचिव), ओम प्रकाश जायसवाल, रविशंकर दास, आनंद मोहन सिन्हा, अश्वनी, उज्ज्वल, सरवन, अमित सेनगुप्ता व ग्राउंड्समैन राजेश सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

