अररिया. अररिया जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 का चौथा मैच जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में डीसीए टीम ने जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड को 134 रनों से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर डीसीए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया व निर्धारित 30 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाया. डीसीए की ओर से आनंद कुमार ने 80 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली. यक्षेंद्र ने 40 रन व राहुल सिद्धार्थ ने 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत किया. जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड की गेंदबाजी में सचिन सबसे सफल रहे. उन्होंने 06 ओवर में 09 रन देकर 04 विकेट चटकाया. वहीं शादमान ने 03 विकेट व हसन रजा ने 01 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम डीसीए की घातक गेंदबाजी के सामने अधिक देर तक नहीं टिक सकी व पूरी टीम 52 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से अंशु ने 10 रन व शानू स्नेही ने 08 रन बनाया. डीसीए की ओर से गेंदबाजी में अक्षय चौधरी व जयेश कश्यप ने 03-03 विकेट लिये. जबकि शिवांश को एक विकेट मिला. अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं अंपायर की भूमिका में तनवीर आलम व अनिकेत झा मौजूद थे. स्कोरर अमन कुमार ने किया. मैच में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों में सत्येन शरण, ओम प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद यादव, अनामी शंकर, अश्विनी, आनंद मोहन, उज्ज्वल, सरवन, अमित सेनगुप्ता व ग्राउंड्समैन राजेश शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

