अररिया. प्रखंड कार्यालय परिसर अररिया में बुधवार को राजस्व विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ सुलभतापूर्वक आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर का अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा द्वारा उद्घाटन किया गया. मौके पर भूमि उपसमाहर्ता फारबिसगंज अमित कुमार, भूमि व राजस्व वरीय समाहर्ता चंद्रशेखर यादव, अररिया बीडीओ, सीओ सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. मौके को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने कहा कि सीएससी ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अब अररिया प्रखंड के नागरिक अंचल कार्यालय में संचालित सीएससी के प्रशिक्षित वीएलई के माध्यम से ऑनलाइन राजस्व संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. सीएससी के माध्यम से राजस्व व भूमि सुधार विभाग की आमजनों को दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, भू-लगान भुगतान, ई-मापी समेत अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि उक्त सभी सेवाएं नियत शुल्क पर उपलब्ध कराया जायेगा. सेंटर पर सभी ऑनलाइन राजस्व सेवाओं से संबंधित शुल्क प्रदर्शित किया गया है. केंद्र के संचालन से आम लोगों को सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा. मौके पर सीएससी के जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार, समन्वयक सुभाष गुप्ता व विभिन्न प्रखंडों के वीएलई नदीम अहमद, मो सलमान, मो जावेद, दीपक कुमार मंडल, महबूब आलम, सहित अन्य उपस्थित थे. ——————————————– 29 नवंबर को होगा एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित अररिया. जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में आगामी 29 नवंबर को दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड पूर्णिया के फील्ड वर्क के लिये योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. निर्धारित योग्यता रखने वाले बिहार के कोई भी बेरोजगार युवक इस कैंप में भाग ले सकते हैं. जॉब कैंप में भाग लेने के लिये सभी अभ्यर्थियों के लिये अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो, निबंधन फार्म व सभी मूल प्रमाणपत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

