19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस ने स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया उद्घाटन

स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से लोगों को मिलेगा फायदा

परवाहा. गुरुवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि गिरानंद पासवान, पंसस जमील अहमद आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. विस्टोरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन से अब स्थानीय लोगों को छोटे – मोटे जरूरी इलाज नजदीक में मिलेगा. स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से नजदीक में इलाज शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. विस्टोरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गिरानंद पासवान ने बताया कि पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं रहने से स्थानीय लोगों को छोटे मोटे इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल जाना पड़ता था.लेकिन अब लोगों का इलाज नजदीक में होगा. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. सीएस केके कश्यप ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य विभाग का लाभ पहुंचाने के लिए हमलोग काम कर रहे हैं. जहां पर भवन है वैसे जगह पर स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने के लिए प्रयासरत है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का निःशुल्क इलाज हो सके. मौके पर रानीगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ.रोहित कुमार, अस्पताल प्रबंधक रविराज,प्रेरणा रानी वर्मा,वसीम रेजा, उप मुखिया दिलीप यादव ,सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद शर्मा , देवनारायण मेहता , आवास सहायक अखिलेश यादव, रितेश कुमार ,मिथिलेश कुमार ठाकुर ,संजय ऋषिदेव ,विनोद बाहरदर, ई अरविंद पासवान,डॉ. नौशाद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel