9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो महीने के अंदर नव निर्मित टेन कोर्ट भवन में फौजदारी न्यायालय शुरू होने की संभावना

जज ने निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश

इंस्पेक्टिंग जज ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण -8-प्रतिनिधि,फारबिसगंज उच्च न्यायालय पटना के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश अररिया न्याय मंडल अशोक कुमार पांडेय ने अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सोमवार को फारबिसगंज के अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के नव निर्मित टेन कोर्ट भवन, नव निर्मित न्यायिक पदाधिकारियों के आवास, कर्मचारी आवास, हाजत भवन सहित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के नव निर्मित पूर्व परिसर का निरीक्षण किया. मौजूद बार व एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से जानकारी लिया. इस मौके पर बार व एडवोकेट एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने इंस्पेक्टिंग जज अशोक कुमार पांडेय सहित मौजूद अन्य न्यायिक पदाधिकारियों को बुके भेंटकर स्वागत किया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद ने इंस्पेक्टिंग जज श्री पांडेय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फारबिसगंज अनुमंडल की स्थापना 1990 में हुई थी. तब इसके अंतर्गत फारबिसगंज के अलावा रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज कुल चार प्रखंड थे. लेकिन बाद में रानीगंज प्रखंड को इससे हटा दिया गया. इसलिए रानीगंज को भी इस अनुमंडल में जोड़ा जाये. कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन विगत 04 नवंबर 2023 को हुआ. दीवानी न्यायालय चल रहा है. लोगों को सुलभ तरीके से न्याय मिल रहा है. लेकिन फौजदारी न्यायालय प्रारंभ नहीं हो पाया. सभी अधिवक्ताओं ने नये कोर्ट भवन का उद्घाटन कराने व फौजदारी न्यायालय प्रारंभ कराये जाने का आग्रह किया. एडवोकेट एसोसिएशन के बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद इंस्पेक्टिंग जज श्री पांडेय ने कहा कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का टेन कोर्ट भवन तो बन चुका है. लेकिन अभी भी बहुत सारी कमी है लाइट व एप्रोच रोड नहीं है. जिलाधिकारी से भी बात हुई है. इस कार्य कार्य को पूरा होने में लगभग दो महीने लगेंगे. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि जहां तक वकालत खाना के जमीन की बात है तो जमीन का नक्शा जिला जज को दिखाये. उन्होंने दो महीने में नव निर्मित टेन कोर्ट भवन में फौजदारी न्यायालय शुरू हो जाने की संभावना जतायी. इस मौके पर जिला न्यायाधीश गुंजन पांडेय, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, फैमली कोर्ट जज अविनाश कुमार, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार, नाजिर श्याम बिहारी,सूरज कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel