अररिया. बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर जिले के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के सभी अधिकारी अपने विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में 01 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. राज्य के सभी सहकारिता पदाधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ जिला इकाई के जिला मंत्री व हिमांशु कुमार झा व अध्यक्ष प्रभात कुमार ने इस संबंध में बताया कि पूर्व में हमारे संवर्ग के अधिकारियों की वाजिब मांगों को लेकर विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन विभाग द्वारा इन मांगों पर संज्ञान नहीं लिए जाने से नाराज सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी संघ व इससे जुड़े अधिकारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ा है. संघ से जुड़े अधिकारियों बताया कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के सामूहिक हड़ताल पर जाने से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया प्रभावित होगी. वहीं फरवरी 2026 में होने वाले पैक्स निर्वाचन की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी. संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार ने अपने प्रमुख मांगों के संबंध में बताया कि धान अधिप्राप्ति में निर्दोष सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई पर रोक, संवर्ग को राजपत्रित किये जाने, सहकारिता प्रसाद पदाधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराये जाने, पैक्स स्तर पर दक्ष कर्मी बहाल किये जाने, प्रखंड स्तर पर सहकारिता भवन का उपलब्धता, सहायक निबंधक पद को प्रोन्नति से भरे जाने सहित अन्य संवर्ग के समतुल्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

