नरपतगंज. नरपतगंज मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण जहां दिन-दिन भर बिजली गुल रहती है. जिस कारण आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली के लिए लगातार त्राहिमाम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नरपतगंज में 08-08 घंटे बिजली काट ली जाती है. कभी-कभी तो 24 घंटे बिजली गायब हो जाती है. जिस कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. छोटे-छोटे उद्योग धंधे भी बिल्कुल ठप गये हैं. नरपतगंज बाजार के दर्जनों उपभोक्ता मंगलवार को नरपतगंज पावर हाउस पहुंचकर आक्रोश जताया. बिजली विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर सुधार करने की गुहार लगायी है. वहीं प्रीतम कुमार यादव, मो पिंकू, विवेक भगत, दीपक पासवान, अनिल कुमार शर्मा, मो अनवर, मो नसीम, मो सद्दाम, अकबर, जब्बार, सलाम, रुस्तम,पप्पू आदि का कहना था कि अगर जल्द ही बिजली में सुधार नहीं किया गया तो पावर हाउस में ताला जड़कर प्रदर्शन करेंगे. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि फिलहाल बिजली को लेकर परेशानी हो रही है. जल्द सुधार करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

